रांची, नवम्बर 17 -- रांची। जिले में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री का कार्य सोमवार को पूरी तरह प्रभावित रहा। भुगतान सत्यापन (पेमेंट वेरिफिकेशन) की प्रक्रिया बाधित रहने के कारण पूरे दिन एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इससे रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों में खासा निराशा देखी गई। कई लोग दूर-दराज़ से दस्तावेज़ और जरूरी कागजात लेकर कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम ठप रहने से उन्हें वापस लौटना पड़ा। जिला सब-रजिस्ट्रार दिलीप सिंह ने बताया कि तकनीकी समस्या को लेकर पूर्व में इसकी सूचना विभाग से मिली थी। तकनीकी खामी को दूर कर लिया गया है। मंगलवार से रजिस्ट्री कार्य सामान्य हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...