उन्नाव, नवम्बर 3 -- हिलौली। ब्लॉक की सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एकत्र होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) प्रभारी डॉक्टर दीपक वर्मा को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा है। आशा बहुओं के मुताबिक उन्हें कार्य के अनुपात में संतोषजनक भुगतान नहीं किया जा रहा है। जो मानदेय मिल रहा है, वह बेहद कम है। उन्होंने बताया कि विभाग और सरकार द्वारा उनकी मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तुलना में आशा बहुओं का भुगतान काफी कम बताया गया। ज्ञापन में कहा गया कि आशा बहू कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा एक नवंबर से कलम बंद हड़ताल प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक आशा एवं संगिनी का संपूर्ण भुगतान नहीं किया जाता। उन्होंने चेतावनी दी कि हड़ताल के दौरान किसी प्रकार की बाधा या असुविधा उत्प...