रुडकी, अक्टूबर 12 -- गन्ना भुगतान और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में चल रहा उकिमो का धरना रविवार को भी जारी रहा। किसानों ने कहा कि उन्हें केवल चेक थमाकर प्रशासन ने जिम्मेदारी पूरी कर दी, जबकि बकाया राशि के लिए सिर्फ भरोसा दिलाया गया है। जब तक किसानों का पैसा उन तक नहीं पहुंचता है धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि गन्ना उनकी मेहनत और परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा है, लेकिन भुगतान में लगातार देरी से किसान कर्ज और आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बार मिल प्रबंधन और प्रशासन समय पर भुगतान का वादा करते हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस रहती है। अभी भी इकबालपुर मिल पर किसानों का सौ करोड़ से अधिक का बकाया है। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसान अब झूठे ...