उरई, दिसम्बर 3 -- कदौरा। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर प्रसूताओं को मिलने वाला नाश्ता एवं भोजन दिन में तो मिल रहा है लेकिन रात में होने वाले प्रसव के बाद प्रसूता को चाय तक पिलाने के लिए तीमारदारों को नगर मे भटकना पड़ता है। शासन द्वारा सरकारी अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सुविधाओं पर भारी भरकम धनराशि व्यय कर रही है। इसके लिए प्रसूताओं को चाय नाश्ता सहित भोजन की भी मुफ्त सुविधा है। बुधवार को 11 बजे केयर टेकर प्रसूताओं को दूध बिस्कुट व केला का वितरण कर रहे थे। प्रसूता संध्या पत्नी शिवराज कुशवाहा निवासी जेसूखपुर ने बताया की रात मे डिलीवरी होने के बाद उन्हें चाय के लिए नगर मे भटकना पड़ा। वही प्रीति निवासी बबीना ने बताया की रात मे खाने की कोई व्यस्था नहीं है। केंटीन के ठेकेदार इंद्रावती पत्नी रणजीत सिंह ने बताया की एक वर्ष से स्वास्थ्य वि...