चम्पावत, अगस्त 8 -- टनकपुर। नगर पालिका में पंजीकृत ठेकेदार नगर पालिका द्वारा कराए गए कार्यों के बिलों का भुगतान न होने से नाराज है। उन्होंने एक सप्ताह पूर्व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी को ज्ञापन सौंप एक सप्ताह के भीतर भुगतान न होने पर नगर पालिका कार्यालय में धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। ठेकेदारों ने भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल से वार्ता की। नोडल अधिकारी ने पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार से वार्ता कर ठेकेदारों को पालिकाध्यक्ष के पास भेजा, पालिकाध्यक्ष के निजी कार्यालय में अभद्रता का आरोप लगाते हुए ठेकेदारों ने नगर पालिका कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया। बाद में जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता के बाद ठेकेदारों ने सांकेतिक धरना समाप्त कर दिया। धरने पर शत्रुघ्न कोठार...