लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- ढखेरवा, संवाददाता। बकाया गन्ना भुगतान न होने से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर खंभारखेड़ा मिल को गन्ना न सप्लाई करने की बात कही। किसानों ने मांग की उनकी गन्ना सप्लाई खंभारखेड़ा मिल से हटाकर खमरिया मिल को की जाए जिससे किसानों को भुगतान में दिक्कत न हो। मालूम हो की बीती जनवरी माह से अब तक का किसानों का बकाया भुगतान खंभारखेड़ा मिल ने नहीं किया है जिससे किसानों की माली हालत खस्ता हो गई है। खंभारखेड़ा चीनी मिल से संचालित चंदपुरा गन्ना सेंटर पर सप्लाई करने वाले किसान पिंटू शुक्ला, शेखर मिश्र, राजेश मौर्य प्रधान, अमित मिश्रा, हरिशंकर मिश्र, कमलेश राज, राज कुमार राज , राज किशोर मौर्य, राज किशोर शुक्ला, कुलदीप शक्ल, भारत पाल, कृष्ण मौर्य, सतीश मौर्य, आकेश शुक्ला, संदीप मौर्य, अंकित शुक्ला सहित तमाम लोग सोमवार को गन्ना सें...