हापुड़, सितम्बर 17 -- सिंभावली। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड सिंभावली की वार्षिक साधारण सभा मंगलवार को किसान डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित हुई। सभा की अध्यक्षता समिति के सभापति जितेन्द्रपाल सिंह मांगट ने की, जबकि संचालन सचिव प्रवासी राकेश पटेल ने किया। इसमें सिंभावली गन्ना समिति से जुड़े 169 ग्रामों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सिंभावली, चन्दनपुर, नंगलाल, मवाना, अनामिका, साबिताबाद, असमोली, बिनवर और विनस चीनी मिलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभा में करीब 500 किसानों ने भागीदारी की। इस दौरान किसानों ने जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि सिंभावली चीनी मिल समय से गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है। किसानों का कहना था कि बकाया भुगतान को लेकर स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक हालत बिगड़ रही है और वे खेती में पीछे रह रहे है...