बहराइच, नवम्बर 15 -- बाबागंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा में बकाया पारिश्रमिक को लेकर आशाओं ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। आशा संघ की अध्यक्षता कर रही मसीहा ने कहा कि कई महीने हो गए हैं। किसी भी आशा को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। आशाएं आर्थिंक समस्या झेल रही हैं। अधीक्षक डॉ.महेश विश्वकर्मा ने अक्टूबर तक पारिश्रमिक भुगतान देने के लिखित आश्वासन के बाद आशाओं ने धरना समाप्त किया। इस अवसर पर कौशल्या, मीना, पुष्पा वर्मा, रेखा, सुधा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...