शाहजहांपुर, नवम्बर 4 -- शाहजहांपुर। भावलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा बहुएं मंगलवार को खिरनीबाग में एकजुट होकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से गलत डेटा भेजा गया है, जिसके चलते जिन आशाओं के नाम पर भुगतान दिखाया जा रहा है, उनके खातों में एक रुपये तक नहीं पहुंचे। आशाओं ने कहा कि महीनों से वे गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं, लेकिन मेहनताना नहीं मिलने से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उनका कहना था कि विभाग के अधिकारियों ने जांच के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई की है, जबकि वास्तविक समस्या जस की तस बनी हुई है। आशाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से फिर से धरना देकर आंदोलन तेज करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...