संभल, दिसम्बर 9 -- कार्यक्रम का भुगतान न मिलने से आक्रोशित किन्नरों ने सोमवार दोपहर कोतवाली के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे मौके पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर कर मामले को शांत कराया। भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद किन्नर माने। जनपद बदायूं निवासी किन्नर गुंजन और विनीता रामलीला कार्यक्रमों में विभिन्न किरदार निभाने के लिए ठेका लेती हैं। उन्होंने इस बार चंदौसी की एक रामलीला कंपनी के साथ काम किया था। गुंजन ने 90 हजार रुपये और विनीता ने एक लाख रुपये में ठेका तय किया था। आरोप है कि कार्यक्रम पूरा होने के बाद ठेकेदार ने गुंजन के 17 हजार और विनीता के 20 हजार रुपये अब तक नहीं दिए हैं ।जबकि वह कई दिनों से भुगतान की मांग कर रही थीं। भुगतान न मिलने पर दोनों किन्नरों ने चार दिन पहले कोतवाली में तहरीर दी थी।आरोप है कि पुलिस ने कोई कार...