मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- मुरादाबाद में बिलारी स्थित राणा शुगर मिल किसानों का भुगतान नहीं कर रही है। पंद्रह दिन का समय है भुगतान नहीं हो तो आरसी से वसूली करें। कुछ इस तेवर के साथ प्रदेश की विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति किरन पाल कश्यप ने निर्देश दिया। उन्होंने कहा बिजली बिल के नाम पर किसी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति किरणपाल कश्यप, सदस्य बहोरन लाल मौर्य, हंसराज विश्वकर्मा ने सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा की। सभापति ने समीक्षा के बाद हिन्दुस्तान को बताया कि आवारा पशुओं का आतंक इतना है कि फसलें चौपट करते हैं किसानों पर हमले भी कर रहे हैं। इनको पकड़ कर गोशाला में अलग से व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग पांच हजार के बिल पर कनेक्शन का...