बाराबंकी, नवम्बर 3 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम गंगचौली निवासी हर्षित सिंह पुत्र कुंवर प्रताप सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर एक ठेकेदार दंपती पर भुगतान न करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। फर्म ग्रीन रॉक कंक्रीट प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज के माध्यम से 80 एमएम इंटरलॉकिंग की बिक्री के लिए ग्राम गंगाचौली में कार्य किया गया था। यह कार्य शिव सुंदर कंस्ट्रक्शन की प्रोप्राइटर श्रीमती गीता देवी पत्नी सतीश कुमार निवासी ग्राम पारा प्रसादीपुर थाना रामपुर कला, जनपद सीतापुर के माध्यम से कराया गया था। तीन लाख 88 हजार 245 रुपये की इंटरलॉकिंग की आपूर्ति के बाद भी अब तक भुगतान नहीं किया गया। कई बार रुपये मांगने पर भी श्रीमती गीता देवी के पति सतीश कुमार ने 30 अगस्त को भुगतान से साफ इनकार करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की...