गढ़वा, मई 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का समुचित लाभ जिले के सभी मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। वर्ष 2021 से ही योजना की स्थिति बदतर है। योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक की नि:शुल्क चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गयी थी। अबतक मुश्किल से 10 फीसदी लोगों को ही योजना का आंशिक लाभ मिल पाया है। जिलांतर्गत कुल 4.35 लाख लोगों का अबतक आयुष्मान कार्ड बना है। राशि भुगतान नहीं होने से निजी अस्पतालों में योजना के तहत सभी मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। मालूम हो कि तत्कालीन डीसी राजेश कुमार पाठक के निर्देश पर 8 अप्रैल 2021 को आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध 12 अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान उक्त अस्पतालों में न तो सूचीबद्ध डॉक्टर पाए गए थे न ही ...