अल्मोड़ा, जून 10 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। नंदा देवी के गीता भवन में मंगलवार को पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक हुर्ठ। बैठक में विक्रेताओं ने भुगतान नहीं होने व अन्य समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया। विक्रेताओं ने तीन माह तक कार्यबहिष्कार करने का आह्वान किया। मंगलवार को हुई बैठक में विक्रेताओं ने कहा कि विभाग के अधिकारियों की ओर से विक्रेताओं को गुमराह किया जा रहा है। सरकार की ओर से भुगतान आने की बात छह माह से की जा रही है, लेकिन अब तक पुराने बकाये का भुगतान नहीं हो सका है। दुकान सस्पेंड करने की धमकी देकर जबरदस्ती ईपॉस मशीन लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। कहा कि पुराने बकाये का भुगतान नहीं होने तक विक्रेता ईपॉस मशीन नहीं लगाने देगे। यहां जिलाध्यक्ष संजय साह, केएस खनी, दिनेश गोयल, अभय साह, सुरेश सांगा, प्रकाश भट्ट, इंद्र डसीला, नारायण बिष...