बिजनौर, अप्रैल 17 -- पशुओं के टीकाकरण व कृत्रिम गर्भाधान का भुगतान न होने से पैरावेट और वैक्सिनेटरों में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग से शीघ्र टीकाकरण के भुगतान कराने की मांग की हैं। भुगतान न मिलने पर पशुओं के टीकाकरण अभियान का बहिष्कार की बात कही। अफजलगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के वैक्सीनेटर एवं पैरावेट संघ ने बैठक करते हुए प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिंह से गत वर्ष एफएमडी (पांचवां चरण), ब्रूसेलोसिस के टीकाकरण सहित कृत्रिम गर्भाधान का भुगतान दिलाने की मांग की है। वैक्सीनेटर संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना हैं वर्ष 2023-2024 में हुए खुर और मुंह पका टीकाकरण के एक चरण का भुगतान अभी तक नहीं मिल पाया है। हेमंत सिंह, संतराम, विनीत कुमार, आशीष कुमार, हरिवंश आदि का कहना है कि यदि पिछले टीकाकरण का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो वह टीक...