बागपत, जुलाई 17 -- किसान दिवस में समस्याओं के समाधान से असंतुष्ट किसानों ने हंगामा किया। किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे यहां समस्या सुनते हैं और शिकायती पत्र भी लेते हैं, लेकिन अगले किसान दिवस में उसका समाधान करने की बजाय गोलमोल जवाब दे देते हैं। किसान को जवाब की कॉपी तक उपलब्ध नहीं कराते हैं। एनएचएआई के अधिकारियों पर समाधान न करने पर खूब भड़ास निकाली। वहीं, मलकपुर चीनी मिल द्वारा किसानों गन्ने का भुगतान न किए जाने पर किसानों ने हंगामा करते हुए गन्ना अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। चेतावनी दी कि या तो भुगतान करा दो, वरणा किसान मलकपुर मिल का बहिष्कार कर देंगे। उसे गन्ने की एक पेड़ी भी नहीं देंगे। बुधवार को विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें किसान संगठनों के अलावा किसानों ने भाग लिया। एडीएम , सीडीओ नीरज कुमार...