बुलंदशहर, जुलाई 29 -- डीएम श्रुति ने सोमवार को गन्ना विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर अभी भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के गन्ना क्षेत्रफल में कटौती के लिए कहा है। बैठक में वेव शुगर मिल व हापुड़ जिले की दो चीनी मिलों द्वारा अभी तक भुगतान न किए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भुगतान के आदेश दिए हैं। डीएम ने चीनी मिलों में मरम्मत के कार्य की समीक्षा कर समय से पूरा करने के आदेश दिए हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि गन्ना किसानों के सामने भुगतान की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिन चीनी मिलों द्वारा अभी तक किसानों का भुगतान नहीं किया गया है वह मिल चलने से पहले किसानों का भुगतान कर दें। शासन की गाइड लाइन के अनुसार चीनली मिलें किसानों का भुगतान कर दें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही...