धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम में एक बार फिर से भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए संवेदकों ने जमकर हंगामा मचाया। दोपहर एक बजे से शुरू हुआ हंगामा दोपहर ढाई बजे तक चलता रहा। संवेदकों ने भुगतान नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। हो-हंगामे की सूचना पर नगर निगम में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवानों ने आकर मामले को शांत कराया। तीन माह पहले संवदेकों ने भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए एकाउंट ऑफिसर के चैंबर के बाहर धरना दे दिया था। बुधवार को नगर निगम के संवेदक शिवम सिंह अपने भुगतान को लेकर निगम की एकाउंट ऑफिसर शुभ्रा जायवसाल से मिले। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से अपने भुगतान को लेकर वह हर दूसरे दिन निगम कार्यालय आ रहे हैं लेकिन उनका भुगतान नहीं हो रहा है। लेखा पदाधिकारी हर दिन सिर्फ आश्वासन देती हैं लेकिन फाइल को ल...