चम्पावत, जून 19 -- चम्पावत। भुगतान नहीं करने पर पेटी ठेकेदारों ने धरना दिया। उन्होंने एक ठेकेदार पर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। शीघ्र भुगतान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। देवीधुरा क्षेत्र के ठेकेदार गौरव सिग्वाल और त्रिभुवन चम्याल के नेतृत्व में लोगों ने हैड़ाखान के पास निर्माणाधीन सड़क में धरना दिया। दोनों पेटी ठेकेदार गौरव सिग्वाल और त्रिभुवन चम्याल ने बताया कि उन्होंने स्यूड़ा-कौन्ता-पटरानी-हरीशताल मोटर मार्ग का निर्माण किया। पीएमजीएसवाई के तहत बनाई जा रही इस सड़का का ठेका उन्होंने एक अन्य ठेकेदार से लिया। बताया कि उन्होंने सड़क में सोलिंग, डामर और दीवार निर्माण किया। लेकिन सात माह बाद भी ठेकेदार ने भुगतान नहीं किया है। कहा कि भुगतान के लिये कहने पर टालमटोली की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...