प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवददाता। सदर विकासखंड परिसर में बुधवार अपराह्न अंत्येष्टि स्थल निर्माण के भुगतान को लेकर हुए विवाद में जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि ने सेक्रेटरी की पिटाई कर दी। जानकारी होन पर सेक्रेटरी लामबंद होकर कार्रवाई मांग करने लगे। बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप से समझौता हो गया। एक जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि सेक्रेटरी पर अंत्येष्टि स्थल के भुगतान को लेकर सेक्रेटरी से सवाल करने लगे तो उनके बीच विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ी और सेक्रेटरी की ब्लॉक परिसर में पिटाई कर दी गई। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्लॉक चले गए तो सेक्रेटरी संगठन के कई पदाधिकारी पहुंच गए। वे शिकायत लेकर सीडीओ के पास जाने की तैयारी करने लगे तो कुछ पंचायत प्रतिनिधि हस्तक्षेप करने लगे। हालांकि बातचीत के बाद उनके बीच समझौता हो गया। देहात को...