देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर कराए गए कार्य के भुगतान को लेकर ठेकेदार व एई से शनिवार की देर शाम लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में विवाद हो गया। एई ने ठेकेदार पर मारपीट, धमकी व सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया। साथ ही पूछताछ कर रही है। शहर के महुआबारी के रहने वाले भलाऊ लोकनिर्माण विभाग में ठेकेदारी का कार्य करते हैं। उन्होंने भी कुछ कार्य चुनाव के पहले रुद्रपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी कराया था। आरोप है कि अधिकारियों ने उनका भी भुगतान किसी ठेकेदार के खाते में करा दिया है। इसलिए वह अपना रुपया अधिकारियों से मांग रहे हैं। बताया जा रहा है, भलाऊ शाम को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय प...