मुंगेर, दिसम्बर 16 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को आवास सहायकों की बैठक बीडीओ निशा राय की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने आवास एवं मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है, उनके भुगतान के लिए अविलंब ऑर्डर सीट करें। जिन मामलों में रीसेट की आवश्यकता है, उन्हें दो दिन के भीतर हर हाल में पूर्ण कर लें। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का भुगतान तबतक नहीं की जाएगी, जबतक संबंधित जॉब कार्डधारी का सत्यापन नहीं हो जाता, इसलिए सभी आवास सहायकों को प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्डधारियों का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा उन्होंने इंदिरा आवास योजना की सूची की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन लाभुकों के पास पहले से...