गंगापार, मई 5 -- बंद पड़ी कताई मिल मेजा के श्रमिक सोमवार को एसडीएम मेजा दशरथ कुमार व तहसीलदार मेजा आकांक्षा से मिल डीएम को संबोधित पत्र सौंप यूपीसीडा को दी गई जमीन की नाप तब तक न करने की बात कही जब तक श्रमिकों के बकाए का पूर्ण भुगतान नहीं हो जाता। बताया कि मामला हाईकोर्ट में है, जब तक श्रमिकों का भुगतान नहीं हो जाता, बंद पड़ी कताई मिल की नापजोख नहीं की जानी चाहिए। बतादें कि तीन दशक पहले पूर्व प्रधान मंत्री वीपी सिंह ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए मेजा की पहाड़ी पर स्थित कताई मिल की स्थापना करवाई। इस मिल में 13 सौ से अधिक श्रमिक कार्यरत थे, जिसे स्थापना के कुछ वर्षो बाद मिल प्रबंधन ने घाटे में दिखा कर बंद कर दिया, लेकिन श्रमिकों के पूर्ण बकाए का भुगतान किया बिना यूपी सीडा को दे दिया। सूत्रों की मानें तो पूर्ण भुगतान न होता देख श्रमिक ...