प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- प्रतापगढ़ शहर क्षेत्र के दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र के पास सिविल लाइंस में रहने वाले अजमत उल्ला ने गुरुवार को 13 हजार रुपये बकाया बिल भुगतान जमा किया। भुगतान जमा होने के बाद भी स्मार्ट मीटर से ठप आपूर्ति चालू नहीं हुई। उपकेंद्र के जेई सहित कर्मचारियों ने पीड़ित को एसडीओ बाबागंज कार्यालय में शिकायत की सलाह दी। हालांकि विद्युत सहायता के सेवा पर भी शिकायत करने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने एसडीओ को शिकायती पत्र देकर स्मार्टमीटर से ठप आपूर्ति चालू कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...