गंगापार, अगस्त 1 -- पिछले आठ दिनों से अपनी बकाया धनराशि की मांग को लेकर धरने पर बैठे ठेकेदार ने कार्यदाई संस्था के लिखित आश्वासन के बाद शुक्रवार को अपना धरना समाप्त किया। बता दें की रेलवे में कराए गए कार्यों के बकाया भुगतान को लेकर ठेकेदार राघवेंद्र सिंह इरादतगंज लिंक लाइन भड़रा के समीप अपने साथियों के साथ पिछले शुक्रवार से धरने पर बैठे थे। ठेकेदार की मांग थी कि उनके द्वारा रेलवे विभाग में करवाए गए कार्यों का बकाया भुगतान कार्यदाई संस्था से करवाया जाय। धरना समाप्त करते समय रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...