बाराबंकी, सितम्बर 9 -- हैदरगढ़। जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में निर्माणाधीन पानी की टंकियों के काम में लगे पेटी कान्ट्रेक्टरों ने भुगतान की मांग को लेकर कंपनी के आफिस में ताला लगा दिया। एसडीएम के समझाने के बाद पेटी कान्ट्रेक्टरों का ग़ुस्सा शांत हुआ। कस्बा हैदरगढ़ में सुबेहा मार्ग पर जल जीवन मिशन के तहत काम करा रही एक कंपनी का कार्यकाल है। यहां कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर एवं सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर बैठते हैं। सोमवार को दोपहर में पेटी कान्ट्रेक्टर धीरेन्द्र सिंह, नितिन तिवारी, गुड्डू सिंह, आशीष वर्मा, राजीव सिंह व नदीम अंसारी आदि ने आफिस आकर ताला जड़ दिया। इन पेटी कान्ट्रेक्टरों ने बताया कि तहसील क्षेत्र की 59 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत टंकियों का निर्माण करा रहे हैं। आरोप लगाया कि कंपनी ने चार महीने से भुगतान नहीं कि...