चम्पावत, अगस्त 8 -- नगर पालिका के ठेकेदारों के भुगतान में पक्षपातपूर्ण रवैये और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इसे लेकर ठेकेदारों ने शुक्रवार को एसडीएम आकाश जोशी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि बीते छह माह से एक साल पूर्व निविदा के कार्यों को पूरा करने के बावजूद बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान में देरी से उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही है। ठेकेदारों ने कहा कि एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को इसी मामले में वे सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल से मिले। उन्होंने उन्हें पालिकाध्यक्ष से मिलने की सलाह दी। लेकिन मामले के समाधान के बजाय पालिकाध्यक्ष और उनके पिता ने अमार्यदित व्यवहार किया। ठेकेदारों ने तुरंत भुगतान कराने के अलावा एक...