देहरादून, जून 29 -- देहरादून। प्रेमनगर बाजार में शनिवार को चार ठग दुकानदरों से हजारों का माल ले भुगतान का फर्जी का स्क्रीनशॉट दिखाकर गायब हो गए। एक के बाद एक कई दुकानों पर वे गए और सामान पसंद कर खरीदा। जब किसी दुकानदार को भुगतान नहीं मिला तो दुकानदारों उनकी तलाश की। कुछ देर विक्रम स्टैंड पर एक चालक उनके बारे में बात करता दिखा। पता चला कि ये चारों ठग उसके विक्रम में बैठकर ही प्रेमनगर आए थे। उसे भी उन्होंने 40 रुपये का स्क्रीन शॉट दिखाया था। चारों ठग सबसे पहले प्रेमनगर बाजार में ग्रोवर जनरल स्टोर पर पहुंचे थे। यहां से उन्होंने रोजमर्रा की जरुरत का 1700 रुपये का सामान खरीदा। ठगों में से एक ने उनकी दुकान का क्यूआर कोड स्कैन किया और 1700 रुपये के भुगतान का स्क्रीन शॉट दिखा दिया। दुकान पर भीड़ लगी थी तो दुकानदार मोहित ग्रोवर ने भी स्क्रीनशॉट दे...