सहरसा, जुलाई 12 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीडीएस गोदाम के मजदूरों को बीते छह माह से मजदूरी का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित होकर मजदूरो ने कार्य ठप कर दिया था। करीब एक सप्ताह से गोदाम बंद रहने से क्षेत्र के जनवितरण विक्रेताओ को अगस्त माह का खाद्यान्न नही पहुंच पाया है। जिससे डीलरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोदाम बंद रहने के बाद एक सप्ताह के अंदर मजदूरी का भुगतान किए जाने के आश्वासन के बाद शुक्रवार को गोदाम पर खाद्यान्न आपूर्ति बहाल हो सका है। गोदाम बंद को लेकर टीपीडीएस के मजदूर का मेठ चुन्नू ने बताया कि बीते छह माह से सभी मजदूरों का मजदूरी नहीं मिलने से आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई। जिसके बाद ट्रेड यूनियन के आह्वान पर गोदाम बंद रखा गया। संघ के आश्वासन पर शुक्रवार को मजदूरों के द्वारा कार्य प्रारंभ ...