लखीमपुरखीरी, जून 4 -- लखीमपुर। बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत बाछेपारा में अव्यवस्थाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सीडीओ ने टीम गठित कर जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने पर सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया वहीं बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी, प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा गया। ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबित होने पर उनकी डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकट) को तुरंत डाउन कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर कई प्रधान समर्थकों के साथ ब्लॉक पहुंच गए। आरोप है कि एडीओ पंचायत का घेराव कर लिया। सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद एडीओ ब्लॉक से निकले। बताते हैं कि ग्राम पंचायतों में कराए गए कामों के भुगतान के लिए सचिव व प्रधान की डीएससी लगाई जाती है। बाछेपारा ग्राम पंचायत के सचिव को तुरंत निलंबित कर दिया गया। इससे ...