बिजनौर, जून 23 -- भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने11वें वार्षिक सम्मान समारोह में भुइयार समाज के 250 मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उपसचिव केंद्रीय मंत्रालय कपड़ा सचिन देव वर्मा ने कहा कि समाज के उत्थान को बेहतर शिक्षा जरूरी है। उन्होंने समाज के मेधावियों से लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने पर जोर दिया। दयाराम सिंह भामड़ा की पुस्तक आत्म कथांक तप्ता बचपन अपना जीवन का विमोचन भी किया गया। रविवार को राजमिलन बैंकट हॉल में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप सचिव केंद्रीय मंत्रालय कपड़ा सचिन देव वर्मा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा मुख्य साधन है। सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार भुइयार ने कहा कि संगठन पिछले 11 वर्ष से लगातार समाज के...