चतरा, फरवरी 23 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के खजुरिया गांव में भुईयां समाज कल्याण समिति द्वारा शनिवार को माता सबरी पूजा सह भूईया समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हम पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज भुईयाँ ने किया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य शांति देवी, चकला मुखिया दीपा भारती, गेजना मुखिया प्रतिनिधि प्रभु भुइयां शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और माता शबरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य शांति देवी ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा से वंचित है। समाज को अपने बच्चों को शिक्षित बनाना है। साथ ही समाज को नशा से दूर करने के ...