रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिलीप भुइयां मनोनीत हुए। दिलीप को अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के दुलाल भुइयां ने सामाजिक हित में हमेशा संघर्षरत रहने व जनहित के मुद्दों को तथा दलित, मजदूर, गरीब, किसानो की आवाज को बुलंद करने को लेकर यह पद उन्हें सौंपा है। मनोनयन पत्र देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आशा व्यक्त किया है कि वह पूर्व की तरह निरंतर संघर्ष व दलित मजदूर, किसान, गरीब व दबे कुचले लोगों के लिए आवाज उठाते रहेंगे। साथ ही संगठित करने का प्रयास करेंगे। छह माह के अंदर जिला समिति, प्रखंड समिति व नगर समिति का गठन करते हुए समिति को मजबूती देने का भरोसा जताया। इधर दिलीप भुइयां ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर आभार प्रकट करते ह...