कोडरमा, जून 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। 64वीं सुब्रतो कप अंडर-11 फुटबॉल प्रतियोगिता में यूपीएस भुइंया टोला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आदर्श मध्य विद्यालय को 2-0 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट सोमवार को जेजे कॉलेज के खेल मैदान में प्रारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन प्रखंड पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में वर्ग 3 से 5 तक के छात्र-खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें विशेषकर जनजातीय समाज के बच्चों की खेल प्रतिभा ने दर्शकों को हैरान कर दिया। फाइनल मुकाबले में भुइंया टोला की ओर से कैलाश भुइयां ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब हासिल किया, जबकि अंकेश भुइयां और सूर्या भुइयां ने एक-एक गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। हालांकि आदर्श मध्य विद्यालय की टीम फाइनल जीत नह...