जमशेदपुर, जनवरी 29 -- बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत भुइयांसिनान-सुसनी सड़क को डबल लेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। भूअर्जन विभाग के अमीन सर्वे सह मापी करने में जुट गए हैं। इससे पूर्व पथ निर्माण विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए भूअर्जन हेतु जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। इसके आलोक में जिला प्रशासन ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सर्वे कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए बोड़ाम के अंचलाधिकारी से भी रिपोर्ट ली गई है। पथ निर्माण विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने इसकी पुष्टि की है। पथ निर्माण विभाग की यह सड़क वर्तमान में सिंगल लेन है, जिसकी चौड़ाई अधिकांश जगह तीन मीटर और कहीं-कहीं साढ़े तीन मीटर है। इसे अब साढ़े पांच मीटर चौड़ी करने की योजना है। इसके लिए सुविधानुसार सड़क के दोनों ओर भूअर्जन की योजना है...