जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- भुइयांडीह के कल्याण नगर में टीएसयूआईएसएल (जुस्को) की टीम के द्वारा पानी का अवैध कनेक्शन काटने के अभियान का मंगलवार को विरोध हो गया। कार्रवाई करने के लिए पहुंची जुस्को की टीम का विरोध जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र की विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने किया। इसके बाद छापामारी को रोक दिया गया। फिर बस्ती के लोगों के साथ कंपनी और विधायक प्रतिनिधि की वार्ता हुई। इसके बाद यह तय हुआ कि आने वाले दिनों में बैठक कर सभी अवैध कनेक्शन को वैद्य रूप प्रदान किया जाएगा। बताया गया कि बस्ती के काफी लोगों ने पानी कनेक्शन लेने को लेकर आवेदन दे रखा है, जिस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...