जमशेदपुर, मई 3 -- भुइयांडीह के ह्यूमपाइप कल्याणनगर में गुरुवार रात अवैध संबंध को लेकर अवैध शराब के कारोबारी छबिलाल लोहार उर्फ सुन्दर लोहार (40) की हत्या कर दी गई। उसका शव घर में ही खून से लथपथ मिला। हत्या कैसे की गई, इसका अबतक पता नहीं चला है। घर में कोई हथियार भी नहीं मिला है। चोट उसके सिर पर है, जो किसी भोथरे हथियार से किए गए हमले जैसा लग रहा है। पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, बस्ती के लोगों ने सीतारामडेरा थाना में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि छबि की हत्या हुई है और इसमें उसकी पत्नी का हाथ है। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चलेगा। लोगों का आरोप है कि पत्नी की नजर छबि की संपत्ति पर थी। इसके घर से ही शराब का कारोबार होता था और कई लोगों का आना-जाना था। बस...