जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- भुइयांडीह में स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के समीप अतिक्रमण की बनाये गये घरों के विरोध में गुरुवार को बस्तीवासियों ने सड़क जाम कर दिया। करीब 2 घंटे के जाम के बाद पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां और केंद्रीय बस्ती विकास कल्याण समित की पहल पर जाम हटा लिया गया। हालांकि बस्ती वासियों ने साफ कर दिया है कि अगर उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला और पुनर्वास नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में इसका गंभीर परिणाम टाटा स्टील एवं जिला प्रशासन को भुगतना होगा। पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां के छोटे भाई बलदेव भुईयां ने बताया कि बुधवार को एक तरफ देश 75वें संविधान दिवस के मौके पर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया जा रहा था, दूसरी तरफ जमशेदपुर जिला प्रशासन के साथ मिलकर टाटा स्टील द्वारा दलित-आदिवासी-मूलवासी और पिछड़ों के मकान पर बुलडोजर चल रहा था, जो सरासर अन...