जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- भुइयांडीह में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दर्जनों परिवारों के उजड़े आशियानों के विरोध में केंद्रीय विकास समिति ने सोमवार को बिरसा मुंडा चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक दुलाल भुइयां ने किया। पुतला दहन से पहले मुख्यमंत्री का सांकेतिक शव यात्रा भी निकाली गई। प्रेसवार्ता में दुलाल भुइयां ने आरोप लगाया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन जिला प्रशासन, अंचलाधिकारी और टाटा समूह की लैंड एजेंसियों ने बिना सूचना और बिना नोटिस दिए भुइयांडीह में करीब 110 घर-दुकान तोड़ दिए। इससे परिवारों का सामान नष्ट हुआ और कई लोग कड़ाके की ठंड में श्मशान घाट में ठहरने को मजबूर हुए। उन्होंने कहा कि घटना के बाद न सरकार की ओर से कोई मदद मिली और न ही टाटा स्टील प्रबंधन सामने आया। ऐसे में ...