जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- भुइयांडीह में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन और टाटा स्टील यूआईएसएल की संयुक्त कार्रवाई से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। बिना पूर्व सूचना व सीमांकन के ढहाए गए घरों और दुकानों से कई परिवार बेघर हो गए। पीड़ितों से मिलने के बाद विधायक पूर्णिमा साहू शुक्रवार को रांची पहुंचीं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रहे परिवारों के लिए तत्काल राहत, अस्थायी आश्रय और पुनर्वास की मांग की। मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक सीधे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलीं और प्रभावित परिवारों के लिए भोजन, पानी और आश्रय की व्यवस्था करने को कहा। उपायुक्त ने राहत व पुनर्वास की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का भरोसा दिया। विधायक की सक्रिय पहल से प्रभावि...