जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- भुइयांडीह श्मशान घाट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष अर्जुन यादव, महासचिव दिलीप प्रजापति और जिला नेता विजय सिंह ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रशासन ने अचानक गरीब परिवारों की झोपड़ियां और दुकानों को तोड़ दिया, जबकि प्रभावितों को सामान निकालने तक का पर्याप्त समय नहीं दिया गया। इसके कारण ठंड के मौसम में कई परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। बस्ती हटाने से पहले प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासनिक जिम्मेदारी है। बिना नोटिस और तैयारी के इस प्रकार की कार्रवाई अमानवीय है। उन्होंने 2024 के कल्याणनगर और अन्य बस्तियों के उदाहरण देते हुए कहा कि ...