सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर वर्ष 2025 में मैट्रिक, इंटर और स्नातक के विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में 150 से अधिक छात्र शमिल हुए और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सम्मान समारोह सह मार्गदर्शन कार्यक्रम में अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति संयोजक मुरलीधर कोटवार के द्वारा छात्रों को छात्र जीवन के बारे में विशेष जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न समाज के वक्ताओं के द्वारा छात्रों को उचित मार्गदर्शन दिया गया। समाज के युवा सुखाचिंतक परमानंद सिंह और अमित प्रधान के द्वारा छात्रों को करियर काउंसलिंग की गई। मौके पर कृष्णा राय कोटवार, ब्रह्मदत्त नायक, बालकिशोर ...