भागलपुर, जनवरी 17 -- सबौर संवाददाता। स्व. सूर्य नारायण सिंह क्रीड़ा स्थल फरका में शुक्रवार को 43 वां फरका फुटबॉल चैलेंज कप का क्वार्टर फाइनल भुवालपुर और एफसी झारखंड के बीच खेला गया। जिसमें एफसी झारखंड की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच एफसी झारखंड के गोलकीपर अनिल रहे। निर्णायक की भूमिका कुंजय, बब्लू और जीतू और कॉमेंटेटर सोनू और गोरेलाल रहे। सेमीफाइनल में एफसी झारखंड का मुकाबला 18 जनवरी को किसनपुर के साथ होगा। मौके पर फरका के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, ओम प्रकाश राजन, सतीश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद देव, मुकेश कुमार, देवकांत देव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...