अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। रामपथ में अत्यधिक भीड़ वाले हनुमान गढ़ी तिहारे पर तेज रफ्तार गोल्फ कार्ट अनियंत्रित हो कर किनारे पर लगे ठेले और मार्ग पर जा रहे आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। ज्यादा जख्मी एक व्यक्ति को श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम को लगभग साढ़े सात बजे गोल्फ कार्ट नम्बर 019 तिहारे पर तेज रफ्तार से पहुचीं और देखते -देखते आधा दर्जन बाइकों पर टक्कर मारने के बाद किनारे पर लगे ठेलों में भीड़ गई। जिससे कई ठेले पलट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बाइकें सामने नही होती तो बड़ा हादसा हो जाता। सामने स्कूल बच्चों का ग्रुप मंदिर दर्शन कर कतार में जा रहा था। लोगों ने तत्काल चालक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी, बता...