अररिया, अप्रैल 23 -- जोगबनी, हि प्र अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी बाज़ार में आजकल पाकेटमारी की घटना में अचानक वृद्धि हो गयी है। भीड़ भाड़ वाले में पाकेटमार लोगों को अपनी हाथ की सफ़ाई दिखाते हैं। बाजार में जाम व भीड़-भाड़ का फायदा पाकेटमार गिरोह उठा रहे हैं। बाजार के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी घटना घट रही है। पाकेटमार पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन, लोग मारपीट कर उसे छोड़ देते हैं। पुलिसिया कार्रवाईके लिए भाग दौड़ ,लिखा पढ़ी, गवाही, सबुत के चक्कर में लोग थाना तक नहीं पहुंचते हैं। इससे, गिरोह के लोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। इस गिरोह में कई महिला व बच्चे भी शामिल हैं जो एक समूह बनाकर इस काम को अंजाम देते हैं। पकड़े जाने पर गिरोह के सक्रिय सदस्य तुरन्त बचाव में जुट जाते हैं। सनद रहे कि नेपाली नागरिको से भरा रहने वाला जोगबनी बाज़ार अ...