मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल यात्रियों की सहूलियत, चेन पुलिंग और भीड़ नियंत्रण के लिए मुजफ्फरपुर से खुलने वाली एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में जेनरल बोगी लगाने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के तहत जेनरल बोगियां अब आगे और पीछे दोनों तरफ होंगी। जेनरल बोगी से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में यह व्यवस्था पूर्व मध्य रेलवे की सभी ट्रेनों में लागू की जाएगी। यह बदलाव जेनरल बोगी में चढ़ने के लिए लगने वाली लंबी कतार को छोटी करने के लिए किया गया है, ताकि चढ़ने के दौरान अफरातफरी नहीं मचे। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने आदेश जारी किया है। उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी जोन के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर इसका अनुपालन करने का कहा है। मालूम हो कि, चेन पुलिंग ...