सुपौल, जून 3 -- त्रिवेणीगंज। बाजार में लगभग दर्जनों गांव के लोग नियमित तौर पर सब्जी खरीदने आते हैं। सब्जी विक्रेताओं की भी संख्या काफी है। यहां एक छोटी सी सब्जी मंडी मेला ग्राउंड में पहले से ही बनायी गयी है, जो आज जर्जर स्थिति में है। बाजार की भीड़ के हिसाब से काफी छोटा है, जिससे सब्जी विक्रेता यत्र-तत्र बाजार की सड़क किनारे ही सब्जी बेचते हैं। इससे बाजार में अक्सर जाम की समस्या हो जाती है। दुकानदारों का कहना है कि त्रिवेणीगंज बाजार में एक बड़ी सब्जी मंडी का निर्माण अविलंब होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...