जहानाबाद, नवम्बर 4 -- जहानाबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर प्लेटफार्म पर गिर जाने से कुमार रजनीश नामक 18 वर्षीय एक युवक घायल हो गए। वह राजा बाजार इलाके के निवासी हैं। लोगों ने उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया। बताया गया है कि उक्त युवक पटना जाने के लिए रांची से आयी कोसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो रहे थे। गंगा- स्नान को लेकर प्लेटफार्म और ट्रेन में काफी भीड़ थी। इस दौरान वह गिर गए जिसमें वे घायल हो गए। फोटो- 04 जून जेहाना- 15 कैप्शन- शहर स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार को ट्रेन से गिरकर घायल युवक इलाजरत।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...