हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बुधवार को ओखलकांडा ब्लॉक के भीड़ापानी से खुजेठी मोटर मार्ग पर सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय किसानों को अपने उत्पाद मंडी तक पहुंचाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शासन से मोटर मार्ग पर सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 28 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने को कहा। शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नरेश नयाल, पूरन, मनोज, भवान सिंह चौहान, लाल सिंह, राजेंद्र नयाल, प्रताप, किशन सिंह, विपिन चंद्र, रमेश सिंह, हिम्मत सिंह, विमला देवी, रमेश चंद्र, अर्जुन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...