औरैया, दिसम्बर 6 -- कस्बा अजीतमल के शास्त्री नगर बाबरपुर वार्ड में मोबाइल टावर लगाए जाने की तैयारी के खिलाफ स्थानीय निवासियों का विरोध शनिवार को और तेज हो गया। मोहल्ले के लगभग तीन दर्जन लोगों ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी अजीतमल को प्रार्थना-पत्र सौंपकर घनी आबादी वाले क्षेत्र में टावर निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। निवासियों ने कहा कि मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन का प्रभाव सबसे अधिक बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर पड़ता है। उन्होंने आशंका जताई कि लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहने से कैंसर, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, मानसिक तनाव और रोग-प्रतिरोधक क्षमता में कमी जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ सकती हैं। प्रार्थना-पत्र में बताया गया कि हाल ही में यह जानकारी मिली है कि शास्त्री नगर बाबरपुर में मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है।...